अररिया।अररिया फारबिसगंज फोरलेन मुख्य सड़क मार्ग में सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के मानिकपुर टावर चौक के पास बीती देर रात एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी,जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार सभी जख्मी हो गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया,जबकि स्कॉर्पियो में घायल सभी वहीं दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में पड़े हुए थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल अपने मित्रों के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत ही 112 और 102 नंबर पर डायल कर हादसे की जानकारी दी।स्कॉर्पियो गाड़ी में पटना निवासी लघु सिंचाई विभाग के एसडीओ मनोज कुमार साह थे,जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ अररिया एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी क्रम में ट्रक ने टक्कर मार दी।इधर एम्बुलेंस को खबर करने के बावजूद एंबुलेंस के आने में देरी होने पर दिलीप पटेल ने बगल में ही रहने वाले अपने एक मित्र को फोन कर उनका चार पहिया वाहन मंगवाया और मनोज कुमार साह समेत उनकी बेटी अनन्या कुमारी को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया। थोड़ी देर में एंबुलेंस के आने पर शेष अन्य घायलों को भी सदर अस्पताल भिजवाया।

भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में पांच माह की एक बच्ची भी थी,जिसे किसी तरह का खरोंच तक नहीं आया।भाजपा नेता के मानवीय पहलू की जमकर तारीफ हो रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version