नई दिल्ली। आम चुनाव के सातवें चरण का प्रचार आज शाम थम जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिन में पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। वो प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद लेंगे।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार नड्डा आज सुबह 11ः25 बजे बजे अमृतसर और दोपहर 1ः35 बजे जिला फरीदकोट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आखिर में शाम ढलने से पहले 3ः55 बजे रूपनगर जिले में प्रचार करेंगे। यहां वो रोड शो करेंगे। यह रोड शो रेलवे रोड से गुजरता हुआ आनंदपुर साहिब के नंगल में अड्डा बाजार पर पूर्ण होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version