नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आज नमन किया। भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ” मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”

उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर केंद्रित हिंदी बायोपिक (जीवनी फिल्म) रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण रणदीप हुड्डा ने किया है। उन्होंने इस फिल्म में सावरकर की भूमिका निभाई है। स्वातंत्र्य वीर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version