रांची। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। यह घटना बुधवार की शाम में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित पावर हाउस के पास हुई। चुनाव ड्यूटी में जा रही गौतम बस ने सहजानंद चौक की तरफ बाइक से जा रहे युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। इस घटना के बाद हरमू रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।