फारबिसगंज/अररिया। सीबीएसई (10वीं) और सीबीएसई (12वीं) का परिणाम घोषित हो गया। फारबिसगंज के शिशु भारती 10 वीं के कुल 80 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। जिसमें 10वीं कि छात्रा अनुष्का गुप्ता ने 95 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है।

इसके अलावा तन्नुश्री 94 फीसदी, दर्शिता समदरिया 94 प्रतिशत, प्रणव कुमार 93.4 फीसदी, शिवम अग्रवाल 92 फीसदी, शिवानी कुमारी 90 प्रतिशत, अरिहंत डागा 90 प्रतिशत, संजीता दास 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ साथ शहर व परिजनों का भी मान बढ़ाया है।

दिलचस्प बात यह है कि शिशु भारती के 12 बच्चे 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं 14 बच्चे 80 प्रतिशत और 50 बच्चे 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल हुए है । सफल बच्चों को विद्यालय के सचिव हरिहर बायंवाला और ललिता बायंवाला ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के निर्देशक कुणाल केडिया ने बच्चों एवं परिजनों को भी सम्मानित किया साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के एचएम शशिकांत देव, उप प्राचार्य मोहन साहू, सह शिक्षक एसएन झा, ख़ुशी सरकार, रमेश झा, अजय झा, आदित्य कुमार, अन्नुरंजन कुमार, अनीता बायंवाला, कृष्णा मालाकार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version