रांची। रांची की विभिन्न पंचायत और कमेटी की संकल्प सभा सह पदयात्रा रांची लोकसभा की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए। यशस्विनी सहाय ने कहा कि दिल्ली का रास्ता रांची से होकर शुरू होता है और हिंदपीढ़ी से होकर रांची का रास्ता खुलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच गारंटी को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरी तरह से लागू करेंगे। 8500 रुपया हर महिलाओं को हर माह मिलेगा। 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जायेगा। हिंदपीढ़ी में आकर मुझे लगता है कि परिवार के बीच हैं। उन्होंने लोगों से अपील की की 25 मई को वोट के रूप में आशीर्वाद दें। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यशस्विनी सहाय को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर लोकसभा भेजें । वार्ड 22 के पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार में महंगाई के कारण बच्चों का निवाला छीन गया। मौके पर पूर्व पार्षद मोहम्मद सलाउद्दीन उर्फ संजू, दीपू गाड़ी, नदीम इकबाल, नाजिया असलम, मुजीब कुरैशी, दीपू सिन्हा, मतलूब इमाम, शादाब खान, साजदा खातून समेत अन्य मौजूद थे।
हिंदपीढ़ी आकर ऐसा लगता है परिवार के बीच हूं: यशस्विनी सहाय
Related Posts
Add A Comment