रांची। नगर विकास विभाग ने बिल्डरों के पक्ष में तुपुदाना में एक आदिवासी की जमीन हड़पने के मामले की जांच का आदेश दिया है। इस संबंध में रांची क्षेत्रिय विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है जिसमें कथित अनियमितता का जिक्र किया गया है। नगर विकास विभाग ने कहा है कि तुपुदाना के मनीष कच्छप के द्वारा यह शिकायत की गयी है कि जमीन खाता नंबर-149 बकाश्त भुइंहरी खेवट नंबर-11 प्लॉट नंबर 334, रकबा 63 डिसमिल के आरआरडीए और नगर विकास एवं आवास विभाग ने बिना अधिग्रहण किये रास्ते, नाली ओर पुलिया बनाने के लिए कर लिया। इसका मुआवजा भी नहीं दिया गया। इस पूरे मामले में पीड़ित मनीष कच्छप ने बिल्डरों, आरआरडीए के पदाधिकारियों सहित सांसद, विधायक पर भी आरोप लगाये और कहा है कि इन्होंने दवाब देकर उनके पूर्वजों की 63 डिसमिल जमीन पर रास्ता निकलवाया है।
Previous Articleशहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों का किया गया निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment