हजारीबाग। लोकसभा क्षेत्र के इंडी गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने शनिवार को हज़ारीबाग़ के सदर क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने दर्जनों गांव, चौक-चौराहों पर जा कर लोगो के साथ संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों के साथ भाजपा की राष्ट्रविरोधी नीतियों पर चर्चा कर देश को न्याय के रास्ते पर लाने के लिए हाथ छाप पर बटन दबा कर कांग्रेस को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
शहरी क्षेत्र में भारी भीड़ को देख अभिभूत हुए पटेल ने कहा कि आपकी यह भीड़ बता रही है कि शहर में भी बदलाव की मांग है। यह बदलाव हो कर रहेगा और इतिहास में लिखा जाएगा। अब और चोर उचक्कों एवं व्यापारियों के चक्कर में हज़ारीबाग की जनता नहीं आने वाली है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारियों के हाथों हज़ारीबाग़ को भी बेचने की तैयारी है। जिसने चार करोड़ में सांसद का टिकट लिया है वो सांसद बन कर यकीनन करोड़ों रुपये यहां से लूटेगा।