कोडरमा। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को कोडरमा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला कर इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद सिंह के लिए वोट मांगे। डोमचांच प्रखंड के विभिन्न गांवों में ढिबरा मजदूरों के बीच ढिबरा बचाने के लिए भाजपा को हराने की अपील की। ढोढाकोला चौक पर ढिबरा मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि 20-25 साल से जिन्होंने इस क्षेत्र की जनता से वोट लिया, उस क्षेत्र के लोग ढिबरा चुनने-बेचने के वैध अधिकार से भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कोडरमा में भाजपा से विधायक और सांसद है। केंद्र में मंत्री भी हैं, इसके बाबजूद कोडरमा की जनता बिजली, पानी, सड़क और रोजगार के बुनियादी सवालों से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि ढिबरा मजदूरों समेत गरीब-गुरबों और दलित-आदिवासियों की आवाज विनोद सिंह ने उठायी है। ईमानदारी और सादगी के मिसाल विनोद सिंह कोडरमा ही नहीं, झारखंड में संघर्ष के प्रतीक के रूप में जाने जाते है। उन्होंने कोडरमा के लोगों से अपील की कि तन मन धन से सहयोग कर विनोद सिंह के चुनाव चिह्न तीन तारा पर बटन दबा कर जीत सुनिश्चित करायें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version