नवादा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के संग्रहालय निदेशालय के तत्वावधान में नारदः संग्रहालय नवादा में शनिवार से अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जो 25 मई तक आयोजित है।
उपस्थित लोगों ने विरासत को बचाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह डॉक्टर आर पी साहू, शिक्षाविद , प्रो बच्चन पांडे , वीणा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।साथ में कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रधानाचार्य प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय इंद्रदेव प्रसाद एवं शिवकुमार प्रसाद थे।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल ने अपनी अनोखे अंदाज में किया ।मंच पर आसीन अतिथियों के साथ-साथ सुरेंद्र कुमार ,अशोक समदर्शी , मुखिया पंकज कुमार , शशिभूषण कुमार निदेशक डीपीएस स्कूल आदि ने बच्चों को विरासत के बारे में पूर्ण जानकारी दी।
डॉक्टर विमल कुमार सिंह ने कहा कि विरासत बचाना आधुनिक वीडियो को चुनौती है जिसके लिए सुजाता से काम करने की जरूरत है। बीना मिश्रा ने बच्चों को संस्कृति एवं संस्कार के बारे में बताया ।संग्रहालय के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी भी दी गई।