रांची। अधिवक्ताओं को धमकी मिलने और उनकी हत्या तक कर देने की घटनाओं को झारखंड स्टेट बार कौंसिल ने गंभीरता से लिया है। कौंसिल वैसे अधिवक्ताओं की जानकारी जुटा रहा है, जिनके ऊपर आपराधिक हमले हुए हैं या जिन्हें अपराधकर्मियों ने धमकी दी है। इसे लेकर झारखंड स्टेट बार कौंसिल ने राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन, स्टेट बार कौंसिल के सभी सदस्यों को पत्र लिखा है। स्टेट बार कौंसिल, बार एसोसिएशन की मदद से शारीरिक रूप से दिव्यांग वकीलों की जानकारी भी इकठ्ठा की जा रही है। बता दें कि हाल के वर्षों में झारखंड में कई अधिवक्ताओं के साथ हुई हिंसक घटनाएं हुई हैं। पिछले तीन-चार सालों में 100 से ज्यादा वकीलों के साथ हिंसक घटनाएं हुई हैं। जिन अधिवक्ताओं के साथ हिंसा की घटना हुई हुई हैं, उसमें अलग-अलग जिलों के सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले से लेकर झारखंड हाइकोर्ट के वकील शामिल हैं। कुछ मामलो में तो अधिवक्ताओं की हत्या भी हो चुकी है।
कौंसिल ने मांगी वकीलों की सूची, जिन पर हमला हुआ, धमकी मिली
Related Posts
Add A Comment