अररिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की उपलब्ध करायी जाने वाली तमाम सेवाएं ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा भव्या एचआईएमएस सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।

इसमें मरीजों के निबंधन से लेकर जांच, इलाज संबंधी तमाम जानकारी डिजिटली दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर अस्पताल में इलाज के लिये हर दिन आने वाले मरीजों का निबंधन से लेकर उपलब्ब्ध करायी जाने वाली तमाम चिकित्सकीय सुविधाओं का भव्या एप पर डिजिटली दर्ज कराने के विशेष समीक्षात्मक बैठक आयोजित शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के नोडल व प्रभारी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में भव्या एप के सफल क्रियान्वयन सहित अस्पताल में उपलब्ध प्रसव सेवा, एसएनसीयू, पीकू वार्ड सहित अन्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version