रामगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सोमवार को डीसी चंदन कुमार और एसपी डॉ बिमल कुमार एक साथ कंट्रोल रूम पहुंचे। समाहरणालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की और चुनाव कार्यो का जायजा लिया। कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के जरिए चुनाव के हर गतिविधि पर रखी जा रही है। नियंत्रण कक्ष में वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध, ससमय सभी तरह की रिपोर्टिंग की जा रही है।

कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद डीसी और एसपी बूथ का जायजा लेने निकले हैं। इस दौरान उन्होंने यह देखा कि मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले दिव्यांग मतदाता को पुलिस पदाधिकारी और मतदान कर्मी सहयोग कर उनका मतदान करवा रहे हैं। मतदान केंद्र पर की गई सुविधा की वजह से हर दिव्यांग व्यक्ति बड़ी आसानी से वोट डाल रहा है। कई बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे तो कर्मियों के द्वारा उनका वोट डलवाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version