रांची। भारतीय राजस्व सेवा की पदाधिकारी दीप्ति जयराज को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया है। इस संबंध में वित्त सचिव की ओर से कार्मिक विभाग को पत्र लिखा गया था। इसके बाद ही उन्हें उनके पैतृक विभाग केंद्रीय बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैैक्स एंड कस्टम डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू मिनस्ट्री भारत सरकार में योगदान देने के लिए विरमित किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी दिया है।