रांची। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा आयुक्त को पत्र लिख कर मनरेगा अभियंता संवर्ग एवं समस्त मनरेगा कर्मियों को स्थायीकरण का लाभ देने का अनुरोध किया है। उन्होंने विभागीय पत्रांक 16/04/2024 का जिक्र करते हुए कहा है कि हम सभी मनरेगा योजना के तहत संविदा पर कार्यरत अभियंता संवर्ग एवं समस्त मनरेगा कर्मी स्थायीकरण के लिये सभी अहर्ता को पूर्ण करते हैं।
उन्होंने कहा कि सचिव कार्मिक विभाग द्वारा भी राज्य के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्तों में सुधार एवं नियमितीकरण के लिए विकास आयुक्त झारखण्ड की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनी है, जिसके साथ समन्वय कर हम सभी मनरेगाकर्मियों संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की दिशा में उचित निर्णय लिया जा सकता है। वहीं राजस्थान सरकार के उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग अनुभाग -1 राजस्थान सरकार के पत्रांक 1651-59/ दिनांक 07/03/2024 द्वारा भी मनरेगा कर्मियों को ग्रेड पे के साथ स्थायीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है, जिसके आधार पर झारखंड के अभियंता संवर्ग एवं मनरेगा कर्मी को भी ग्रेड पे और स्थायी करने पर विचार किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि विभागों में पद रिक्त हैं। ऐसे में पिछले 18 वर्षों की संविदा सेवा के कारण हमारी उम्र सीमा, अवसर और क्षमता भी ह्रास हो गया है। ऐसे में नैसर्गिक न्याय के तहत हमारा स्थायीकरण का दावा पूर्णतः स्वीकार करने योग्य है।