धनबाद। धनबाद के बाघमारा विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ करीब 200 एकड़ निजी, रैयती और गैरमाजरुआ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले की जांच को लेकर राजभवन गंभीर है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह पूर्व मंत्री सह झारखंड विधानसभा के पब्लिक अंडरटेकिंग समिति के चेयरमैन सरयू राय के पत्र के आलोक में झारखंड राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने जांच के आदेश दिये हैं। सरयू राय ने पिछले दिनों रांची और जमशेदपुर और धनबाद में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया था कि बाघमारा के कतरास और लेदीडुमर गांव के पास विधायक ढुल्लू ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर ऊंची-ऊंची चहारदीवारी से घेराबंदी कर दिया है।
सरयू राय ने 25 अप्रैल को इन क्षेत्रों में घूम-घूम कर करीब तीन दर्जन पीड़ित लोगों की सूची तैयार की है और आरोप लगाया कि इन पीड़ितो में ऊंची जातियों से लेकर पिछड़ा वर्ग और आदिवासी परिवार भी शामिल है।

इस मामले को लेकर राज्यपाल सचिवालय की संयुक्त सचिव अर्चना मेहता ने धनबाद जिला उपायुक्त को सरयू राय का पत्र से अवगत कराते हुए मामले की जांच के निर्देश दिये हैं। अब देखना है इस मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की ओर सफाई बयान क्या आता है।

फिलहाल बीजेपी विधायक ढुल्लू की मुश्किल बढ़ने वाली है। वहीं जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने फोन पर बताया कि हमने बाघमारा के पीड़ितों से वादा किया था ढुल्लू की दबंगई और अत्याचार से निजात दिलायेंगे। इसी संकल्प के तहत गरीबों शोषितों को न्याय मिलने तक आवाज उठाते रहेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण में भी जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version