रांची। रांची पुलिस ने अफीम कारोबार में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अफीम तस्कर का नाम शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा, दीपक मुंडा उर्फ जगरू और शनिचरवा मुंडा उर्फ चारो है। एसएसपी को जानकारी मिली थी कि नामकुम थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जामचुंआ के पास कुछ लोगों के द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री किया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीण एसपी समेत अन्य को इस काम में लगाया गया। जरेया रोड के किनारे दो व्यक्ति काले रंग की सीबी जेड मोटरसाइकिल के पास खड़े थे। पुलिस पर नजर पड़ते ही वहां से भागने लगे। भागने के दौरान उक्त दोनों व्यक्ति को पीछा कर पुलिस ने पकड़ा।

तलाशी के क्रम में शनिचरवा मुंडा के पैकैट से 100 ग्राम अफीम, दीपक मुंडा के पास पॉलीथीन में लपेटा हुआ 100 ग्राम अफीम, डिमोनिटाइज का 110 गवर्नमेंट करेंसी बरामद हुआ। दोनों पकड़े गये व्यक्तियों से वैध कागजात की मांग की जाने पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पकड़े व्यक्तियों के द्वारा बरामद रकम के बारे में पूछने पर बताया गया कि ग्राम जरेया के अरूण कुमार हजाम और शिव कुमार हजाम को उनके द्वारा 500 ग्राम अफीम बेचा गया है, जिसके बदले में उनके द्वारा 90 हजार दिया गया। पुलिस बल के सहयोग से जब अरूण कुमार हजाम, शिवम कुमार हजाम के घर पर छापामारी की गयी तो एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, परंतु दूसरा व्यक्ति शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा पकड़ में आ गया। शिवम के घर से 500 ग्राम अफीम, वजन के लिए डिजिटल मशीन, एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसे जब्त किया गया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version