रांची। होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में तैनात पुलिसकर्मी अवधेश कुमार को इडी ने नोटिस भेजा है। अवधेश कुमार को 13 मई को इडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले भी इडी ने अवधेश कुमार को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। जेल से इडी के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में प्रेम प्रकाश के सहयोगी के तौर पर जेलकर्मी अवधेश कुमार सिंह का नाम सामने आया था।

बाद में योगेंद्र तिवारी को मदद करने के मामले में अवधेश को निलंबित कर दिया गया था। बताया जाता है कि अवधेश कुमार के बिना जेल के अंदर कोई मोबाइल नहीं चला सकता है। बड़े से बड़े नक्सली, कुख्यात अपराधी को मोबाइल चलाने के लिए इनकी शरण में जाना पड़ता है। जेल से बाहर निकले एक कैदी की मानें तो जेल के अंदर अवधेश कुमार की दुनिया है। बिना अवधेश कुमार के आदेश के पत्ता भी नहीं हिलता है। जेल के अंदर जैसा कैदी वैसा अवधेश कुमार का रेट होता है। जेल में अस्पताल से लेकर मेस समेत अन्य जगहों पर अवधेश कुमार द्वारा पैसा वसूला जाता है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version