रांची। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में इडी ने आइएएस मनीष रंजन को समन किया है। इडी ने मनीष रंजन को बुधवार को समन भेजकर 24 मई को पूछताछ के लिए इडी के आॅफिस बुलाया है। मनीष रंजन वर्तमान में भू राजस्व विभाग के सचिव हैं। इससे पहले वह ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित रह चुके हैं। इडी को संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से रुपयों के साथ कमीशन के पैसों के बंटवारे और उसके हिस्सेदारों का ब्योरा भी मिला है। इस ब्यौरे में कमीशन की रकम में हिस्सा लेनेवालों के नाम के बदले कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है। इडी ने अभियुक्तों को पेश करते वक्त न्यायालय को जांच में मिले तथ्यों की भी जानकारी दी। साथ ही इससे संबंधित कुछ सबूत भी पेश किये। इडी को संजीव लाल के घर से एक्सेल शीट मिला है। इस एक्सेल शीट में योजना का नाम, ठेकेदार का नाम, टेंडर की कुल राशि, कुल कमीशन और इसमें मंत्री की हिस्सेदारी का विस्तृत ब्योरा दर्ज है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version