लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदलासो गांव में गुरुवार देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने एक ग्रामीण के मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जबकि एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर पर रखे गेहूं को चट कर गया। हाथी ने किसानों के खेत में लगी फसल को भी बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने रात में हाथी को खदेड़ कर कालीपुर जंगल में भेज दिया है।

बताया जाता है कि हाथी ने चंदलासो गांव निवासी आनंद मुंडा के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। हाथी आगे बढ़ा तथा निलय मुंडा के घर की दीवार को तोड़ते हुए घर में रखे गेहूं को खा गया। ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा तो वह खेतों की तरफ चला गया। इसके बाद सुरेन्द्र पाल, आदर्श साय, ललन साय, इस्माइल अंसारी तथा लिटुवा उरांव के खेत में लगीं सब्जी की फसल को नष्ट कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ कर कालीपुर जंगल में भेजा। वन विभाग को सूचना दी गई है। वन विभाग हाथी के विचरण की निगरानी कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version