-मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मकुमारी इशु बहन ने अनुभव साझा किये
रांची। हरमू रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के ओम शांति रिट्रीट सेंटर से मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मकुमारी इशु बहन ने अनुयायियों से अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि हर पल जीवन का आनंद लें। हमेशा खुश रहें। खुशी जैसी कोई दूसरी खुराक नहीं है। उन्होंने बताया कि हर पल खुश रहने के लिए राजयोग का अभ्यास आवश्यक है। परमात्मा हजार भुजाओं से सदा हमारे साथ है। इसी भावना को आत्मसात कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहना है।
परमात्मा से आत्मा का मिलन होने से आंतरिक जीवन में आयी मानसिक विकृति मिटेगी।
ब्रह्मकुमारी इशु ने कहा कि आत्मिक पुरुषार्थ केवल तभी संभव है, जब परमात्मा के प्रकाश से आत्मा की बुझी-बुझी सी ज्योति पुन: जाग जाये। व्यक्ति स्वयं को शरीर ना समझ कर आत्मा समझने लग जाये। आंतरिक जीवन में आयी मानसिक विकृति को मिटाने का एक मात्र उपाय परमात्मा से आत्मा का मिलन है। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यकम से पूर्व केंद्र की संचालिका ब्रह्मकुमारी निर्मला बहन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निर्मला बहन ने बताया कि संस्थान में प्रतिदिन नि:शुल्क राजयोग का प्रशिक्षण सुबह सात से दिन के दस और शाम चार से साढ़े छह बजे तक दिया जाता है। उन्होंने इच्छुकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने की अपील की है।