समस्तीपुर। मंगलवार को लोक सभा निर्वाचन 2024 के मतदान के उपरांत 23-समस्तीपुर (अ0जा0) के ईवीएम को, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंन्द्र सिंह, सामान्य प्रेक्षक हरीथा वी0 कुमार एवं अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों और 22-उजियारपुर के ई वी एम , को निर्वाची पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी, सामान्य प्रेक्षक कुलदीप शर्मा एवं अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के ब्रजगृह में सील कर दिया गया।

सिलिग के उपरांत दोनों लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रेक्षक, अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 17 ए रजिस्टर एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्क्रूटिनी की गयी। स्क्रूटिनी के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गयी।इस दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, वज्रगृह प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version