-होटल में आग लगने से रखा गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

नवादा। नवादा क़े पॉश इलाके की एक होटल में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गयी ,जिससे होटल पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया . काफी मशक्कत क़े बाद दमकल की चार गाड़ियां ने आग पर काबू पाया .घटना आग लगने की वजह होटल क़े पास से गुजर रहे बिजली तार की शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है . इस आगलगी में किसी व्यक्ति की हताहत की सूचना नहीं है . वहीं 15 लाख की समाप्ति जलने की बात कही जा रही है .

यह घटना नवादा जिले क़े कलाली रोड स्थित होटल खाना खजाना की है ,जहां अचानक तेज आग लग गयी .आग क़े लपेटे होटल से बाहर निकल रहे थे . स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना होटल संचालक और पुलिस क़ो दिया . घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया .तब तक होटल का सारा समान जलकर खाख हो गया . आग होटल क़े तीन मंजिलें तक पहुंच गया था .आग इतना तेज था कि दूर -दूर तक किसी क़ो सटने नहीं दे रहा था .

बिजली तार से शॉट लगाने पर लगी आग

होटल संचालक रजत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को 8 बजे स्थानीय लोगों ने फोन से सूचना दी कि आपके होटल में आग लग गयी है, जिसके बाद मैं होटल पहुंचा तो देखा आग पूरे होटल में लग गयी है .बताया गया है कि खाना- खजाना नामक होटल क़े छत से बिजली के तार का मकड़जाल लगा था ,उसी से शॉट लगा और आग ने भयावह रूप ले लिया है. अगलगी क़े बाद होटल में रखी गैस सिलेंडर भी आग लगाने क़े कारण फट गयी .धमाके क़े बाद सिलेंडर का गैस पूरे बिल्डिंग में फैल गया और पूरे बिल्डिंग में आग लग गयी . दमकल कर्मियों ने धधकते आग पर काबू पा लिया है लेकिन होटल का सारा समान जलकर राख हो गया .

होटल संचालक ने बताया कि इस अगलगी में उनके होटल क़े लगभग 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई .

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version