पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

मीठापुर सब्जी मंडी से सिपारा जाने वाले रास्ते में स्थित फेमस रेस्टोरेंट से धुंआ उठने लगा। लोगों ने इसकी जानकारी ली तो मालूम हुआ कि किचन में आग लग गई है। इसके बाद आसपास के लोगों ने खुद ही आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। इसके बाद सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन प्रभारी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में अगलगी की लगातार यह तीसरी घटना है। आठ मई को पटना के पुराने म्युजियम में आग लगी थी। नौ मई को बीएसएनएल ऑफिस में आग लगी थी और 10 मई को रेस्टोरेंट में आग लग गयी। इससे पूर्व पिछले महीने पटना जंक्शन के पास पाल होटल में लगी भीषण आग में आठ लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version