पटना। राजधानी पटना के बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस लाइन के पास बसे झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गयी। यहां आग लगने के बाद लगातार विस्फोट की आवाज आ रही है, जिससे आसपास के लोग सहमे हुए है। अगलगी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे ।

गोलघर इलाके में पास की एक झुग्गी में आग लग गयी। आग ने अपने लपेटे में एक के बाद एक झुग्गियों को अपने जद में ले लिया और पछुआ हवा के कारण आग ने कुछ देर में ही विकराल रूप धारण कर लिया । फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है।

इस अगलगी में कई घर स्वाहा हो गए। यहां तक कि झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ उड़ गए इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version