चाय पर चर्चा कार्यक्रम का समाजसेवी राजीव रंजन मिश्रा ने किया आयोजन
रांची। समाजसेवी राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में मतदाता जागरण अभियान के तहत चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद संजय सेठ उपस्थित थे। कार्यक्रम में आये सभी समाज के प्रतिनिधि के द्वारा बाबूलाल मरांडी, संजय सेठ का स्वागत किया गया।
बाबूलाल मरांडी ने सभी समाज से आये लोगों और युवाओं को देश के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि पहले करे मतदान, फिर करे जलपान। राजीव रंजन मिश्रा ने सभी युवाओं से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की। इसमें स्वामी सत्यनारायण गोस्वामी, स्वामी पशुपति दास, कृष्णा दास, केशव दास, ओमकार दास, रमेश शर्मा, किशन शर्मा, रवि शंकर शर्मा, अरुण जोशी, मुन्ना बड़ाइक, नकुल तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे।