अररिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में नरपतगंज के विभिन्न इलाकों में रविवार को जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से वोट की अपील की।

स्थानीय भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव और पूर्व प्रमुख विजय यादव के साथ पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सरकार की ओर से चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की दुहाई देते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

उन्होंने आम मतदाताओं से जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठकर विकसित भारत के निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version