रांची। जमीन के एवज में 14.93 लाख रुपया लेने के बाद विवादित भूमि देने के कारण म्यूटेशन नहीं हुआ। अब पीड़ित जब पैसा मांग रहा है तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में नगड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित मोहम्मद सहीम रजा पिपरवार के बहेरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
शनिवार को वह आजाद सिपाही के रांची स्थित कार्यालय पहुंचे थे। उनके मुताबिक नगड़ी के खाता नंबर 131, प्लाट नंबर 2069 में से 7.5 डिसमिल जमीन उन्होंने खरीदी है। इस जमीन को दिखाने से लेकर इकरारनामा और पावर आॅफ अटॉर्नी होल्डर कमालुद्दीन अंसारी शामिल रहे। वह नगड़ी के लोधमा रोड निवासी हैं। इनके गूगल पे, फोन पे, नेटबैंकिंग और चेक के माध्यम से 14.91 लाख रुपये लेने में सलामत अंसारी जो पिस्कानगड़ी के रहने वाले हैं इनकी भूमिका रही। जमीन के रजिस्ट्री के समय सलामत अंसारी ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किये हैं।
बाद में भूमि विवादास्पद निकल गयी। दोनों भाई रिश्ते में मौसेरे भाई हैं। पैसे का लेनदेन 28.06.2023 से 12.08.2023 के बीच किया गया है। अब न तो मुझे मेरी जमीन मिल रही है और न ही मुझे पैसा वापस किया जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। नगड़ी थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।