फारबिसगंज/अररिया। फारबिसगंज के कॉलेज चौक स्थित कॉलेज गेट के समीप छात्रा ने एक मनचले की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि गाली बकेगा, छेड़छाड़ करेगा और दनदना कर चप्पल से मनचले की पिटाई करती जा रही है। वही, खड़े लोग इस लड़ाई का वीडियो बनाते हुए और कहते हुए दिख रहे है। लड़की में दम है, यही होना चाहिए सब लड़की में कोई छेड़े तो ऐसी ही पिटना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version