नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इंश्योरेंस टेक स्टार्टप कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर निर्गम मूल्य 272 रुपये से पांच फीसदी से अधिक उछलकर गुरुवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी ने 2,615 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए इसका मूल्य दायरा 258-272 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर गो डिजिट का शेयर 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ 281.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान यह 11.39 फीसदी चढ़कर 303 रुपये पर पहुंच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 5.15 फीसदी उछलकर 286 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 26,869.44 करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि साधारण बीमा कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस को सार्वजनिक निर्गम के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 9.6 गुना अभिदान मिला था। क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने आईपीओ में अपना कोई शेयर नहीं बेचा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version