रांची। भारतीय डाक विभाग जल्द ही जीडीएस 2024 में भर्ती का एलान करेगा। इसको लेकर अगस्त महीने में विभिन्न रिक्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की जायेगी। देशभर में शाखा पोस्ट मास्टर्स (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर्स (एबीपीएम), डाक सेवक और शाखा डाकघर (बीपीओ) के 40 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया जायेगा।

क्या है जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
भारतीय डाक विभाग जीडीएस 2024 भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही वैकल्पिक या अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी अनिवार्य है। भर्ती के लिए आवेदन की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच है।

क्या है चयन प्रक्रिया
जीडीएस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को अपने फॉर्म का सत्यापन करने की जरूरत होगी। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन पर आधारित होगी। अंतिम चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की 10वीं कक्षा की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर आधारित होगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version