जमशेदपुर। टाटानगर जीआरपी और आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त छापामारी कर कुर्ला एक्सप्रेस से करीब 17 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। वहीं इस गांजा बरामदी में किसी के भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। टाटानगर के जीआरपी प्रभारी रामप्यारे राम के अनुसार कुर्ला एक्सप्रेस से किसी आदमी के द्वारा ट्रॉली बैग में पैसा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पुलिस ने संयुक्त टीम बना कर मुम्बई जाने वाली कुर्ला एक्सप्रेस के बोगी नंबर बी3 के सीट नंबर 9 में छापामारी की गयी, लेकिन उस सीट पर कोई आदमी नहीं मिला।
वहीं छापामारी से पूर्व ही जो लोग बैठे थे, भाग चुके थे। जब पुलिस के द्वारा वहां तलाशी ली गयी, तो दो ट्रॉली एक काला बैग मिला, जब मजिस्ट्रेट के सामने बैग खोला गया, तो उसमें 17 किलो तीन सौ ग्राम गांजा मिला। इसका बाजार मूल्य तीन लाख 45 हजार है। जिस नाम से सीट बुकिंग की गयी थी, उसका नाम फिरोज है, जिसको लेकर जीआरपी पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है।