रांची। बड़गाई की 8.5 एकड़ जमीन कब्जा मामले में आर्किटेक्ट विनोद सिंह की अग्रिम जमानत पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई 6 जून को होगी। विनोद सिंह ने अपने वकील के माध्यम से रांची पीएमएलए की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। मामले में विनोद सिंह का नाम तब आया है, जब इडी से पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल से हेमंत सोरेन के साथ व्हाट्सएप चैट में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में सिफारिश की सूची और बड़गाई की विवादित जमीन पर मैरिज हॉल बनाने के संबंध में डिजाइन मिला था। इडी ने भूमि घोटाले मामले में अभियोजन शिकायत दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया। इसके बाद से विनोद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, 30 मार्च को इडी के अधिकारियों ने रांची की विशेष अदालत में पीएमएलए के तहत अभियोजन शिकायत दायर की थी।
राजकुमार की अग्रिम बेल पर 27 को फैसला
रांची। लैंड स्कैम के आरोपी राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत पर विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट 27 मई को अपना फैसला सुनायेगा।