रांची। हाइकोर्ट में मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर के पूर्व डीजीएम आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका और रिश्तेदार केशव वत्स की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई शनिवार को हुई। मामले में कोर्ट ने इडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 14 जून निर्धारित की है।

इडी ने सीबीआइ के दर्ज केस के अनुसंधान में आशुतोष कुमार और अन्य पर मनी लांड्रिंग करने का मामला पाया है। इसके बाद पीएमएलए एक्ट में इनपर इसीआइआर 2-2024 केस दर्ज किया गया। साथ ही पीएमएल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत आशुतोष कुमार, उनकी पत्नी चयनिका कुमारी और रिश्तेदार केशव वत्स को मामले में आरोपित बनाया है।

इन तीनों आरोपितों पर आय से अधिक 1.96 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में रांची स्थित सीबीआइ कोर्ट में चल रहा है। मामले में सीबीआइ की ओर से गवाह प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में 21 नवंबर 2022 को तीनों पर आरोप तय किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version