रांची। गृह रक्षा वाहिनी बोकारो ने जेपीएससी रैंक अधिकारी रवि कुमार कुजूर के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है। इसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है, लेकिन गृह रक्षा वाहिनी बोकारो में जेपीएससी रैंक के पदाधिकारी रवि कुमार कुजूर साल 2018 से बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, चतरा जिला के प्रभार में हैं। उनका स्थानान्तरण नहीं किया जा रहा है।

जबकि जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी बोकारो रवि कुमार कुजूर के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही 30 जनवरी 2023 से लंबित है। हजारीबाग जिला में इनके द्वारा गृह रक्षक नव नामांकन के क्रम में भ्रष्टाचार किया गया। इसकी जांच विभिन्न स्तर पर लंबित है। बोकारो व्यवहार न्यायालय में इसके विरुद्ध परिवाद संख्या 1770-2023 10 अक्टूबर 2023 से लंबित है। इसके अलावा बोकारो जिला गृह रक्षक नव नामांकन 2023 में अपने अधीनस्थ पदाधिकारी माजिद आलम ने अपने और उनके पोषित गृह रक्षक दलालों के माध्यम से अनियमितता बरती, जिसकी जांच चल रही है। पत्र में बताया गया है कि रवि कुमार कुजूर के विरूद्ध झारखड पुलिस सेवा आयोग मेधा घोटाला में निगरानी विभाग और सीबीआई द्वारा भी की जा रही जांच आरोप पत्र दाखिल करने के लिए लंबित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version