देश के 23 लाख से अधिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में शामिल परीक्षाथीर्यों का आज परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
नीट में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करते हुए बिहार एवं झारखण्ड की अग्रणी संस्थान गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन सिंह ने कहा कि इस वर्ष नीट में फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के प्रश्न आसान थे लेकिन बायोलॉजी के प्रश्न पिछले बार की तुलना में थोड़े ज्यादा मुश्किल थे।
ज्यादातर प्रश्न एन-सी-ई-आर-टी- से पूछे गए थे। श्री सिंह ने कहा कि लगभग 610 मार्क्स या अधिक स्कोर लाने वाले छात्रों को आॅल इंडिया कोटा जेनरल कैटेगरी से सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है। श्री सिंह ने इस वर्ष के नीट प्रश्न पत्र पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमलोगों ने जिस पैटर्न पर छात्रों को तैयारी करवाई थी, उसी पैटर्न पर प्रश्न पूछे गए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) द्वारा लिए नीट के परीक्षा में इस वर्ष 3 घंटे 20 मिनट में 200 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें छात्रों को 180 प्रश्नों को हल करना था। फिजिक्स में 11वीं से 20 एवं 12वीं से 30 सवाल पूछे गए थे। केमिस्ट्री में 11वीं से 23 एवं 12वीं से 27 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें फिजिकल केमिस्ट्री से 19, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 15 एवं ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 16 प्रश्न पूछे गए थे तथा बॉयोलॉजी में 11वीं से 52 एवं 12वीं से 48 प्रश्न पूछे गए थे जो कि पूरी तरह से एन.सी.ई.आर.टी. पर आधारित प्रश्न थे। इस परीक्षा द्वारा देश के विभिन्न मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में छात्रों को दाखिला प्राप्त होगा।