रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस लगातार चेकिंगअभियान चला रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट भी बनाये गये है। इसी क्रम में विधानसभा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को देर शाम भारी मात्रा में कैश एक कार से बरामद किया है। डीएसपी हटिया पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस बरामद कैश की गिनती कर रही है। अबतक 3.35 लाख रुपये की गिनती हुई है। गिनती जारी है।