पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल अनुमंडल के एक गांव से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां हैवानों ने 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची को नशे का इंजेक्शन देकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हैं।पीडिता का इलाज चल रहा है,उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना को लेकर पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है।पीड़िता के मां के दिये गये आवेदन में बताया गया है कि रक्सौल थाना के एक गांव के दो लड़के और उनके सहयोगी ने बहला- फुसलाकर 9 मई को बच्ची को अगवा कर लिया था। पहले उसे रक्सौल के बाईपास में संचालित एक चप्पल फैक्ट्री के मकान में रखा गया,जहां उसके साथ गैंग रेप किया गया। इस दौरान उसे चुप कराने के लिए बेहोशी की सुई दी गई। चार दिनो तक गैगरेप करने के बाद पीड़ता को रामगढवा लाकर छोड़ दिया गया,साथ ही आरोपियो ने परिवार वालो को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी है।
पीड़िता का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार बच्ची के शरीर पर इंजेक्शन के कई निशान है।वही इस रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,जबकि अन्य लोगो की तलाश की जा रही है।इसके साथ ही साक्ष्य के लिए पुलिस टीम तत्परता से कार्य कर रही है,जल्द ही सभी आरोपी पकड़ लिये जायेगे।