रांची। गांडेय उपचुनाव में कल्पना सोरेन की जीत के लिए खुद सीएम चंपाई सोरेन समेत इंडी गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को दूसरी बार सीएम चंपाई सोरेन के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी के साथ झामुमो राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई दिग्गज नेता गांडेय के जोधपुर गांव पहुंचे। यहां इंडी गठबंधन की जनसभा हुई। इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन से लेकर मंत्री और विधायक ने मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा।
सीएम चंपाई सोरेन ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए जमुलों की सरकार बताया। कहा कि चुनाव देश और संविधान बचाने वाला है, तो वहीं कल्पना सोरेन इस दौरान मोदी सरकार पर एक बार फिर हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भिजवाने का आरोप लगाया। कहा कि हेमंत सरकार की योजना की गाड़ी चल पड़ी थी और जन-जन तक उसका लाभ मिल रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने साजिश के साथ जेल भेज दिया। इस दौरान जनसभा में हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी थी।