जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए झामुमो के प्रत्याशी समीर महंती ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है। इसके पूर्व उन्होंने अपने आवास में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही साकची के बोधि मंदिर मैदान में एक जनसभा का भी आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य रुप से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक रामदास सोरेन, संजीव सरदार, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

जुमलेबाजी की सरकार है मोदी सरकार : चंपाई सोरेन
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि देश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन मजबूत है और हम पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव में लड़ने जा रहे हैं। देश में किसी की लहर नहीं चल रही है। वहीं पीएम मोदी के चाईबासा दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल है कोई कहीं भी आ जा सकता है। हमारे गठबंधन और प्रत्याशी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भाजपा की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है। इस बार महागठबंधन झारखंड के पूरे 14 सीटों पर कब्जा जमा रही है।

बंगाली हूं, किसी से डरने वाला नहीं : सुप्रियो
इधर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने समीर महंती की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि देश जुमलों की सरकार से त्रस्त हो चुकी है। प्रधानमंत्री के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, जिसे वे जनता के बीच रख सकें। अब वे अपनी चुनावी सभाओं में पाकिस्तान का जिक्र कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े बलात्कारी के साथ मंच साझा कर रहे हैं। भाजपा महिलाओं की सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से विफल साबित रही है। दस साल के कार्यकाल में मोदी सरकार के पास उपलब्धियां गिनाने का कोई मुद्दा नहीं है। यही मोदी सरकार की विफलता है। जमशेदपुर की जनता इस बार मन बना चुकी है। समीर मोहंती को जीत से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने बताया कि समीर के नामांकन में काफी संख्या में जुटे गांव से लेकर शहर तक की जनता गवाह है कि जमशेदपुर में बदलाव होने जा रहा है। वहीं ईडी के रडार पर आने के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाली हूं, किसी से डरने वाला नहीं हूं। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version