रांची। मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में नोटों के पहाड़ मिलने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि करोड़ों रुपये का मिलना, यह साफ इंगित करता है कि यह पैसा मंत्रियों और अधिकारियों के हैं।
सबके गंठजोड़ से झारखंड के गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों की विकास के पैसों की लूट की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने झामुमो, कांग्रेस और राजद को सेवा करने के लिए सत्ता सौंपी थी, लेकिन इन दलों की सरकार ने झारखंड को लूट खंड बनाने का काम किया है और एक बार फिर कांग्रेस के मंत्री के भ्रष्टाचार से बना नोटों का पहाड़ सामने आया है। कहा कि देश में मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार चल रही है।
मोदी सरकार का साफ कहना है कि न खायेंगे और न ही खाने देंगे। जो भ्रष्टाचार करेगा, गरीबों के विकास के पैसे को अपनी तिजोरी में भरेगा, वह जेल जायेगा। उससे पैसा वापस लिया जायेगा।