-लिट्टीपाड़ा में चुनावी जनसभा
पाकुड़। कल्पना सोरेन मुर्मू ने लिट्टीपाड़ा के कारियोडीह मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर हेमंत सोरेन के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं। साथ ही 1 जून को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी विजय हांसदा को तीर-धनुष पर वोट देने की लोगों से अपील की। कल्पना ने कहा कि कोरोना काल में हेमंत सोरेन ने झारखंड से बाहर गये लोगों को हवाई जहाज से मंगाने का काम किया, लोगों को घर तक खाना-पीना तक की व्यवस्था की। यहां के लोगों को रोजगार देने की दिशा में काम किया। लोगों को पेंशन योजना से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया।
केंद्र सरकार के द्वारा बार-बार गरीबों के आवास के लिए राशि मांगे जाने के बावजूद भी न देने पर उन्होंने 20 लाख झारखंड के लोगों के लिए आवास की स्वीकृति दी है। अबुआ आवास योजना से लाभान्वित करने की योजना की स्वीकृति दी। उनके कामों से घबराकर केंद्र सरकार ने झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि आप लोग एकजुट होकर भाजपा को मुहतोड़ जवाब देने का काम करें। जनसभा को इंडीया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा, स्टीफन मरांडी, दिनेश विलियम मरांडी, हेमलाल मुर्मू, जूली हेंब्रम, श्याम यादव समेत अन्य मौजूद थे। मौके पर 102 युवाओं को कल्पना सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो की सदस्यता दिलायी।