तिरुवनंतपुरम/ नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के विदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री और अट्टिंगल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार वी मुरलीधरन ने सवाल उठाए हैं।

मुरलीधरन ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि यह विडंबना है कि केरल में लोगों की माैत होने की खबरें आई हैं और मुख्यमंत्री पर्यटन का आनंद लेने विदेश जा रहे हैं। इसे लेकर केरल की जनता चिंतित और इन यात्राओं के लिए इतना पैसा कहां से आया? यह केरल की जनता जानना चाहती है।

वी मुरलीधरन ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री और राज्य के पर्यटन मंत्री, जो उनके दामाद हैं, उनके परिवार के साथ विदेश में निजी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि उनकी निजी यात्रा पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन केरल के इतिहास में पहली बार लोगों की मौत की खबरें आई हैं और मुख्यमंत्री समुद्र तट पर्यटन का आनंद लेने के लिए विदेश जा रहे हैं।

वी मुरलीधरन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बगैर किसी को प्रभार दिए ही 19 दिनों के विदेश में निजी दौरे पर हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री की इस निजी यात्रा पर हाेने वाला खर्च उनकी घोषित आय से ज्यादा है। इसके लिए पैसा कहां से आया।

वी मुरलीधरन ने कहा कि सीपीआई-एम मजदूर वर्ग की पार्टी है। जब देश-प्रदेश की जनता गर्मी से त्रस्त हो तो विदेश में विलासितापूर्ण यात्राओं को कौन प्रायोजित कर रहा है, यह जानने का हक केरल की जनता को है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version