रांची। कोल्हान विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीए पांचवें सेमेस्टर की इतिहास और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा स्थगित कर दी। दोनों ही विषयों में पूछे गये प्रश्न सिलेबस के बाहर के थे। इसे लेकर सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज कराययी। इसके बाद केंद्राधीक्षकों ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से संपर्क किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश पर दोनों ही विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रश्नपत्र सेट करने वाले समझ नहीं सके। इन दोनों विषयों की परीक्षा अब 31 मई को प्रथम पाली में होगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version