रांची। वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती धुर्वा क्षत्रिय महापंचायत द्वारा मनायी गयी। दीप जलाकर डॉक्टर पीएन सिंह, आरएन सिंह, रेणुका सिंह, शिवाजी सिंह, बीरेंद्र सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया। समर्थ और संस्कारिक भारत के लिए महाराणा प्रताप के दृढ़ निश्चय, त्याग, पराक्रम और आत्म सम्मान की रक्षा के लिए जीवनभर संघर्ष करने की प्रेरणा वक्ताओं द्वारा दी गयी। संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्षों से भरा था। मनीष सिंह ने कहा कि भविष्य में हम सभी मिलकर एक अच्छे और सशक्त समाज के कल्याण के लिए क्षत्रिय समाज को आगे लायेंगे।
उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। काली प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन, संचालन डॉक्टर धीरज सूर्यवंशी ने किया। इसमें दिलीप सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह, पुरुषोत्तम राठौड़, सुलेखा सिंह, राजा सिंह, अनुरंजीता सिंह, मुकेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, यश प्रताप सिंह, इंद्रजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।