रांची। दुनिया के छठे सबसे बड़े ज्वेलरी ग्रुप मालाबार ने सीएसआर कार्यक्रम भूख मुक्त दुनिया के तहत कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में भोजन के पैकेट वितरित किये। देश भर के जरूरतमंदों के लिए भूख मुक्त विश्व परियोजना के तहत 51 हजार पौष्टिक भोजन के पैकेट वितरित किये।

मालाबार समूह ने प्रति दिन 51 हजार पौष्टिक भोजन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मालाबार ग्रुप झारखंड के इरबा, कामता, बुढ़िबागी और ऊपर कोनकी में लगभग 1700 पैकेट पौष्टिक भोजन का वितरण किया। ओड़िशा और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वी क्षेत्र में भी 5700 पैकेट भोजन वितरित किये गये। मालाबार समूह के अध्यक्ष एमपी अहमद बताते हैं कि वर्तमान में यह कार्यक्रम खाड़ी देशों के कुछ केंद्रों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों सहित 16 राज्यों के 37 शहरों में चल रहा है। आगे 16 राज्यों के 70 शहरों को कवर करने की योजना है। इसके अलावा मालाबार ग्रुप अफ्रीकी देश जांबिया में स्कूली बच्चों के लिए भी यही कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है। समूह अपने कार्यक्षेत्रों से होने वाले मुनाफे का पांच प्रतिशत सामाजिक कल्याण गतिविधियों के लिए सीएसआर फंड के रूप में निर्धारित करता है। समूह पहले ही ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के लिए 246 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version