कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सागर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तमलुक से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एक पूर्व जज है जो अपने पद से इस्तीफा देकर अब भाजपा के उम्मीदवार है। उसी ने हजारों लोगों की नौकरी खा ली। उन्होंने कहा कि वही जज कह रहा है कि बदला लेंगे। 25 हजार लोगों की नौकरी खत्म हो गई। उसके बाद वे लोग हंस रहे हैं और नाच रहे हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई दिनों से कह रहे हैं कि मुसलमानों का आरक्षण छीन लेंगे। ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द किए जाने को लेकर उन्होंने एक बार फिर हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया।

ममता ने कहा कि एक व्यक्ति कह रहा है कि 15 लाख ओबीसी कार्ड रद्द कर देंगे। मैं बोल रही हूं, करके दिखाओ। हमलोगों ने इसे बहुत मेहनत से बनाया है। हाई कोर्ट के फैसले को ममता ने कहा कि यह भाजपा का फैसला है। मैं नहीं मानूंगी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी। ममता ने 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं का फंड रोके जाने को लेकर भी सवाल खड़ा किया। तमलुक में जहां भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली के खिलाफ ममता ने हमला बोला वहां कल शनिवार को मतदान होना है। वहां चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। बावजूद इसके दूसरी जगह से ममता ने पूर्व जस्टिस गांगुली पर निशाना साधा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version