लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के द्वारा पार्टी नेता आकाश आनंद को पदमुक्त किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तंज कसा है। उन्होंने मायावती को एक प्राइवेट कंपनी की तरह पार्टी चलाने वाला बताया है।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आकाश आनंद को पदमुक्त किए जाने पर बोले कि मायावती बसपा को प्राइवेट कंपनी की तरह चलाती हैं। मायावती मनचाहे निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। आकाश आनंद अपने बयानों में जिस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे थे। बीजेपी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे, उससे जनता के बीच उनका भारी आक्रोश था। मायावती ने इस बात को महसूस किया और उन्होंने आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या मायावती परिवारवाद से मुक्त हो पाएंगी? मायावती ने बसपा के मिशन को कमीशन में बदला। क्या इस पर कोई बदलाव कर पाएंगी। किसी सामान्य दलित को वो पार्टी की कमान क्या दें पाएंगी, यह आने वाले समय में जरूर देखा जाएगा कि क्या मायावती परिवारवाद के मोह से मुक्त हो पाएंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version