रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए हर महीने डीसी-डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष होते हैं।
राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के स्मृति पत्र में अंकित है कि जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक समय-समय पर की जानी है, किंतु किसी भी जिले के द्वारा इसका सतत अनुपालन नहीं किया जा रहा है। सभी जिले को हर तीन महीने में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक अनिवार्य है। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से अग्रेतर कार्रवाई करेंगे।