कोडरमा। जिला मुख्यालय में सहाना रोड स्थित एडुमेटा द आई स्कूल में रविवार को मदर्स-डे मनाया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने खूब मस्ती की। साथ ही बच्चों की माताओं के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान क्विज, डांस, म्यूजिकल चेयर में मॉम्स ने हिस्सा लिया। आयोजन में मदर्स डे सेलिब्रेशन में मॉम्स के लिए म्यूजिकल चेयर, क्विज, बैलून बस्टिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरस्वती देवी ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और मदर्स डे पर हुए आयोजन की प्रशंसा की। निदेशक मधु कुमारी ने कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चों की मम्मी ने आकर कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भर दिया। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह समर कैंप का आयोजन किया जाएगा और कुछ कार्यक्रमों में बच्चों की माताओं की भी भागीदारी होगी। स्कूल की एडमिन श्रुति राय ने कहा कि इस प्ले स्कूल में बच्चों को खेल के साथ शिक्षा दी जाती है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शीला प्रसाद भी मौजूद रहीं।